गाजियाबाद में ट्रक से कुचलकर युवक की मौत:सड़क पार करने पर गई जान, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया
गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में सोमवार आधी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह घटना सेठ मुकुंद लाल कॉलेज चौक के पास की है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुचला है। पास के एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि बाइक से दो युवक सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें दूसरा युवक दूर जा गिरा। रात में घर लौट रहे थे दोनों दोस्त गाजियाबाद के नंदग्राम के रहने वाले कमल (21 साल) अपने साथी रवि (22 साल) के साथ सोमवार को घर से निकला था। दोनों दोस्त थी, सोमवार रात को दोनों बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही पटेलनगर चौकी से आगे मुंकदलाल चौराहे के पास पहुंचे तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रात में SHO सिहानीगेट सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएचओ सिहानीगेट ने बताया कि कमल की मौत हुई है, जबकि रवि का इलाज चल रहा है। आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ड्राइवर की तलाश कर रही है। घटना के बाद आरोपी चालक फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tvxeFaW
Leave a Reply