शामली में वांछित अभियुक्त का वीडियो आया सामने:हथियारों के साथ दबंगई दिखाते हुए दिखा, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
शामली जिले से एक वांछित अभियुक्त का हथियारों के साथ दबंगई दिखाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वही युवक है जिस पर कुछ दिन पहले गांव के ही एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। यह घटना शामली जिले के थाना बाबरी क्षेत्र के रायपुर गांव से संबंधित है। 16 सितंबर 2025 को गांव में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें सुहैल नामक युवक पर फायरिंग करने का आरोप लगा था। वारदात के बाद से ही सुहैल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और वांछित चल रहा है। पुलिस कर रही आरोपी की तलाश वायरल वीडियो में सुहैल खुलेआम हथियारों और कारतूसों का प्रदर्शन करता दिख रहा है। वह बेखौफ होकर इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है, जिससे उसकी दबंगई साफ झलकती है। पीड़ित पक्ष ने इस जानलेवा हमले के मामले में मुख्यमंत्री को ‘X’ पर टैग कर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। यह स्थिति पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है। बाबरी पुलिस का कहना है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस वायरल वीडियो ने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता भी बढ़ा दी है। पुलिस अब इस वांछित आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/il6kL3r
Leave a Reply