बागपत में ई-रिक्शा चालक और दुकानदार भिड़े:वंदना चौक पर मारपीट, कई घायल; पुलिस ने संभाली स्थिति

बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के वंदना चौक पर ई-रिक्शा चालकों और दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। दुकान के सामने से ई-रिक्शा हटाने को लेकर शुरू हुई बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकानदारों द्वारा ई-रिक्शा हटाने की मांग पर चालक भड़क गए और बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 2 तस्वीरें देखिए… जानकारी के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब दुकानदार छोटू ने अपनी दुकान के सामने खड़े एक ई-रिक्शा चालक से वाहन हटाने को कहा। इस बात पर ई-रिक्शा चालक और दुकानदार के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद कई अन्य ई-रिक्शा चालक मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मारपीट में शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WO2VoGR