बलरामपुर: वाल्मीकि जयंती पर खुले रहे कई मदरसे:सरकारी अवकाश के नियमों की अनदेखी, शिक्षकों को जानकारी नहीं

बलरामपुर के तुलसीपुर क्षेत्र में महर्षि वाल्मीकि जयंती के सार्वजनिक अवकाश के दिन भी कई मदरसे खुले रहे। प्रदेश सरकार ने इस दिन सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया था, जिसका पालन जिले के अन्य संस्थानों ने किया। जानकारी के अनुसार, तुलसीपुर के ओड़ाझार कला स्थित दारुल उलूम इमाम अहमद राजा मदरसा और दारुल उलूम सदरुल अफजिल मंगलवार को सामान्य दिनों की तरह संचालित हुए। जब मीडियाकर्मियों ने शिक्षकों से इस संबंध में पूछा, तो उन्होंने सरकारी अवकाश की जानकारी न होने की बात कही। स्थानीय नागरिकों ने नियमों के इस उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि ये मदरसे आमतौर पर केवल शुक्रवार को ही अवकाश रखते हैं और सरकारी छुट्टियों या विशेष पर्वों पर भी खुले रहते हैं, जिससे सरकारी निर्देशों का पालन नहीं होता। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के लिए जारी की जाने वाली गाइडलाइन और अवकाश सूची को इन मदरसों में गंभीरता से नहीं लिया जाता। शासन की मंशा है कि सभी शिक्षण संस्थान समान रूप से सरकारी अवकाश का पालन करें, ताकि विद्यार्थियों को एक समान शैक्षिक वातावरण और अनुशासन मिल सके। तुलसीपुर क्षेत्र के अधिकांश मदरसों द्वारा इस आदेश की अवहेलना जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती पेश कर रही है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है, ताकि भविष्य में इस तरह के निर्देशों की अनदेखी न हो।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IABpRWZ