Indian Army Agniveer Bharti Rally: राजस्थान के कोटा में 29 अक्टूबर से सेना की अग्निवीर भर्ती रैली, जानें कौन हो सकता है शामिल
Indian Army Agniveer Bharti Rally: राजस्थान के कोटा में 29 अक्टूबर से इंडियन आर्मी की अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो रही है. ये इस साल शुरू होने वाली तीसरी सेना भर्ती रैली है. इंडियन आर्मी का साउथ-वेस्टर्न कमान हेडक्वाटर और जिला प्रशासन कोटा मिलकर इस सेना भर्ती रैली का आयोजिन करने जा रहे हैं. इसकाे लेकर भर्ती बोर्ड ने एडवाइजरी भी जारी की है. इसके साथ ही स्पष्ट किया है कि भर्ती का आयोजन निष्पक्ष, पारदर्शी, बिना किसी गड़बड़ी के केवल योग्यता के आधार पर किया जाएगा.
आइए जानते हैं कि किन पदों पर नियुक्ति के लिए ये भर्ती आयोजित की जा रही है? इस भर्ती रैली में कौन शामिल हो सकता है?
इन पदाें के लिए भर्ती, ये अभ्यर्थी ही हो सकते हैं शामिल
असल में इंडियन आर्मी के साउथ-वेस्टर्न कमान हेडक्वाटर की तरफ से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास और 10वीं पास) श्रेणियों में भर्ती के लिए रैली आयोजित की जा रही है. इस भर्ती में वह युवा अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने पूर्व में आयोजित हुए जनरल एंट्रेंस टेस्ट 2025 को पास किया हो.
इन जिलों के अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल
कोटा में होने वाली इंडियन आर्मी की अग्नीवीर भर्ती रैली में राजस्थान के कुल 18 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. ये भर्ती रैली ब्यावर, भीलवाड़ा, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित हो रही है.
‘अपने दस्तावेज किसी को न दें’
इंडियन आर्मी के साउथ-वेस्टर्न कमान हेडक्वाटर ने अग्निवीर सेना भर्ती रैली को लेकर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि ये भर्ती रैली राजस्थान के युवाओं को राष्ट्र सेवा का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है. साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी है गई है कि वे किसी भी दलाल के बहकावे में न आएं या धोखाधड़ी या अनुचित तरीकों का सहारा न लें. साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि वे अपने योग्यता संबंधी दस्तावेज किसी भी प्राइवेट ट्रेनिंग अकेडमी या दलालों को न सौंपें, बल्कि केवल मांगे जाने पर और जारी अधिसूचना के अनुसार ही दस्तावेज भर्ती कर्मचारियों को ही सौंपें.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Patwari Result 2025: राजस्थान पटवारी रिजल्ट कब होगा घोषित? RSMSSB अध्यक्ष ने दिया ये जवाब
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/j5nyX40
Leave a Reply