Maruti Suzuki WagonR: 80 हजार रुपए तक सस्ती हुई ये कार, 34.05km तक का देती है माइलेज
Maruti Suzuki WagonR भारत की उन चुनिंदा हैचबैक गाड़ियों में से एक है जो एसयूवी, क्रॉसओवर और एमपीवी जैसे यूटिलिटी वाहनों के भारी दबाव के बावजूद ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल रही है. दिसंबर 1999 में भारत में पहली बार पेश की गई इस हैचबैक का जलवा बरकरार है. जीएसटी 2.0 में कटौती के बाद अब इस पॉपुलर हैचबैक की कीमत 5 लाख रुपए से भी कम हो गई है. यही वजह है कि अब त्योहारी सीजन के दौरान, जीएसटी कटौती से वैगनआर की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
सरकार ने गाड़ियों पर जीएसटी दर को 28 फीसदी से 18 फीसदी कर दिया है, जिससे गाड़ियों की कीमत में हजारों-लाखों की कटौती होने से ग्राहकों को फायदा मिल रहा है. मारुति सुजुकी ने वैगनआर की कीमत में 80 हजार रुपए तक की कटौती कर दी है. सबसे ज्यादा कटौती वैगनआर के बेस वेरिएंट (LXi) पर हुई है.
इस हैचबैक के AMT वेरिएंट की कीमत में 77 हजार तक कम कर दी गई है. Maruti Suzuki WagonR को पेट्रोल के अलावा पेट्रोल प्लस सीएनजी ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि पेट्रोल-सीएनजी वेरिएंट की कीमत में भी 80 हजार रुपए तक की कटौती की गई है.
गाड़ी के साथ मिल रहे आकर्षक ऑफर्स
ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां भी कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं, मारुति सुजुकी सीमित समय के लिए फ्लेक्सिबल ईएमआई स्कीम और कार फाइनेंस करवाने पर 100 फीसदी प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया गया है, यानी फाइनेंस करवाने पर प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. कीमत में कटौती और इस तरह के ऑफर्स की वजह से हैचबैक की बिक्री को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
Maruti Suzuki WagonR Price in India
नई जीएसटी दर लागू होने से पहले इस गाड़ी की कीमत 5 लाख 79 हजार (एक्स शोरूम) से 7 लाख 50 हजार रुपए (एक्स शोरूम) थी, लेकिन अब जीएसटी में कटौती के बाद इस गाड़ी की नई कीमत 4 लाख 99 हजार (एक्स शोरूम) से 6 लाख 84 हजार रुपए (एक्स शोरूम) तक है.
Maruti Suzuki WagonR Mileage
कारदेखो के मुताबिक, इस हैचबैक का मैनुअल वेरिएंट (पेट्रोल) एक लीटर तेल में 24.35 किलोमीटर तक, ऑटोमैटिक वेरिएंट (पेट्रोल) एक लीटर में 25.19 किलोमीटर तक और सीएनजी (मैनुअल) वेरिएंट एक किलोग्राम सीएनजी में 34.05 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yxtzgvp
Leave a Reply