Pawan Singh: मेरी बेटी तड़प रही है…पवन सिंह के ससुर ने मांगा इंसाफ, बोले- मैं कल नहीं रहूंगा तो उसका क्या होगा?

Pawan Singh: मेरी बेटी तड़प रही है…पवन सिंह के ससुर ने मांगा इंसाफ, बोले- मैं कल नहीं रहूंगा तो उसका क्या होगा?

Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपने काम को लेकर नहीं, बल्कि फिलहाल वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में सुपरस्टार की पत्नी ज्योति सिंह ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बीते दिनों ज्योति जब पवन सिंह से मिलने के लिए उनके लखनऊ वाले घर पर पहुंची, तो उन्हें एक्टर से मिलने नहीं दिया गया, जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और रोते हुए सारी कहानी सुनाई. ज्योति के सामने आए वीडियो पर पवन सिंह का भी रिएक्शन आया और उन्होंने उनके सभी आरोपों को झूठा बताया. इसी बीच अब भोजपुरी स्टार के ससुर का इस मामले पर रिएक्शन सामने आया है.

भोजपुरी सीने स्टार पवन सिंह कि पत्नी ज्योति सिंह के पिता रामबाबू सिंह ने अपनी बेटी ज्योति के लिए लोगों से इंसाफ की गुहार लगाई है. उन्होंने अपना एक वीडियो बयान जारी किया है जिसमे उनका कहना है कि मेरी बेटी बहुत दुर्दीन स्थिति झेल रही है. तड़प रही है. मैं भी बीमार रह रहा हूं. कल मैं नहीं रहूंगा तो मेरी बेटी का क्या होगा. आप लोगों से प्रार्थना है कि मेरी बेटी को इंसाफ दिलाइए.

ज्योति सिंह शेयर किया नया पोस्ट

इतना ही नहीं ज्योति सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति पवन सिंह को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने सुपरस्टार की बात का जवाब देते हुए लिखा है, “आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी. क्या सच है क्या झूठ – यह देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है. हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी. क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है. मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं. यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए.”

Jyoti Singh

चुनाव ना लड़ने की कही बात

ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा है कि अगर वह उन्हें जीवनभर के लिए अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. ज्योति की मानें तो उनके लिए रिश्ते चुनाव से ज्यादा बढ़कर हैं. इसके अलावा उन्होंने सीटीटीवी फुटैज चैक करने के बारे में भी लिखा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FIznhxl