वाराणसी में युवक को डंपर ने रौंदा, मौत:ग्रामीणों ने किया वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर चक्काजाम, पुलिस के समझाने पर माने
वाराणसी-गाजीपुर हाई-वे पर तेज रफ्तार डंफर ने युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। युवक सुबह साढ़े 5 बजे साईकिल से सुभाष इंटर कालेज चौबेपुर के लिए निकला था। जहां अन्य युवाओं के साथ वह आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा था। युवक की पहचान अनुराग यादव (18) निवासी रामपुर के रूप में हुई है। फिलहाल मौके पर जुटे परिजनों और ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। करीब 2 घंटे तक पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने जाम खोला। चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। साईकिल से जा रहा था खेल मैदान
प्रपात जानकारी के अनुसार बहादुरपुर गांव के समीप रामपुर चंद्रावती के पास मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे अनुराग यादव (18 वर्ष), पुत्र साधु यादव, निवासी रामपुर अपने दो साथियों के साथ साइकिल से चौबेपुर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के खेल मैदान जा रहा था। गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे रौंद दिया और चालक मौके से भाग निकला, जिससे अनुराग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सेना भर्ती की कर रहा था तैयारी
बता दें कि चौबेपुर खेल मैदान में सुबह के समय सेना भर्ती (आर्मी) की तैयारी करने वाले सैकड़ों युवक अभ्यास करते हैं। अनुराग भी उन्हीं में से एक था। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर जाम लगाए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन ग्रामीण मुआवजे और चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/STGgeMd
Leave a Reply