अक्षरा सिंह ने बिहार चुनाव की घोषणा के बाद शेयर की गिरिराज सिंह के साथ तस्वीर, यूजर्स ने पूछा- चुनाव लड़ेंगी क्या?
बिहार में मतदान की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी रण में उतर चुके हैं. वहीं टिकटों को लेकर भी खींचतान जारी है, जिसके लिए बैठकों और मुलाकातों का दौर जारी है. इस चुनाव में चर्चाएं है कि कई कलाकार भी मैदान में उतर रहे हैं, अब इन चर्चाओं में अक्षरा सिंह का भी नाम जुड़ गया है.
अक्षरा सिंह ने सुर्खियां तब बटोरी जब उन्होंने सोमवार रात केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. तस्वीर शेयर करते हुए अक्षरा सिंह लिखा, “आज बिहार के केंद्रीय मंत्री माननीय गिरिराज सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात और आशीर्वाद प्राप्त हुआ.” इस तस्वीर के बाद लोग पूछने लगे हैं कि क्या अक्षरा सिंह भी चुनाव लड़ने जा रही हैं.
आज बिहार के केंद्रीय मंत्री माननीय गिरिराज सिंह जी से शिष्टाचार मुलाक़ात
और आशीर्वाद प्राप्त हुआ pic.twitter.com/fIvzl5ZfP0
— AKSHARA SINGH (@AKSHARASINGH1) October 6, 2025
मैथिली ठाकुर ने भी जताई चुनाव लड़ने की इच्छा
अक्षरा सिंह मनोरंजन जगत से पहली नहीं है, जिन्होंने किसी नेता से मुलाकात की हो. 5 अक्टूबर को सिंगर मैथिली ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी. सोमवार को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि चुनाव में अगर उन्हें मौका मिलता है, तो ये बड़ी बात होगी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से मेरे नाम को लेकर चर्चा हो रही है, उससे लगता है कुछ नया होने वाला है.
बिहार में चुनावी तारीखों का ऐलान
बिहार में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है. सोमवार शाम चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार में चुनाव दो चरण में किए जाएंगे. पहला चरण 6 और दूसरा 11 नवंबर को कराया जाएगा, वहीं नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को होगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YMFlz2T
Leave a Reply