सहारनपुर में एजुकेशन के नाम पर 4.70 लाख की ठगी:नर्सिंग और हेल्थ कोर्स में एडमिशन झांसा का दिया, कई जिलों में फैला नेटवर्क; आरोपी फरार

सहारनपुर में एजुकेशन के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ऐंठने वाले एक ठग के एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि आरोपी ने नर्सिंग और हेल्थ कोर्स में एडमिशन का झांसा देकर अब तक कई लोगों ने करीब 4.70 लाख रुपए की ठगी की है। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का कहै। थाना सदर बाजार क्षेत्र के चंद्रनगर निवासी प्रभाकर द्विवेदी एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात सतीश से हुई। सतीश ने उनकी मुलाकात उमेश कुमार उर्फ उमेश वत्स से कराई। उमेश ने खुद को शिक्षण संस्थानों से जुड़ा विश्वसनीय व्यक्ति बताया और कहा कि वह IGNOU, NIOS, Distance/Regular माध्यमों से नर्सिंग, हेल्थ और शॉर्ट टर्म कोर्स में दाखिला और प्रमाणपत्र दिला सकता है। पीड़ित के अनुसार, उमेश ने ये भी बताया कि वो अस्थायी रूप से सेक्टर 46-C, चंडीगढ़ में रहता है और सहारनपुर अपने स्थायी पते नया शारदा नगर, निकट बजाज चप्पल फैक्ट्री आता-जाता रहता है। सतीश ने भी उमेश की बातों की पुष्टि की, जिससे भरोसा बढ़ गया। बाद में सतीश ने खुद स्वीकार किया कि उमेश ने उसे भी पहले धोखा दिया था। अलग-अलग लोगों से रकम वसूली पीड़ित प्रभाकर द्विवेदी के अनुसार, उमेश वत्स ने अलग-अलग लोगों से रकम वसूली की है। प्रभाकर द्विवेदी से 1.60 लाख, प्रदीपा रानी 1.20 लाख, संजय कुमार 1.30 लाख और सरिता 60 हजार रुपए की ठगी की है। कुल 4.70 लाख रुपए की ठगी की गई है। आरोपी का शारदा नगर स्थित घर बंद मिला और वह फोन कॉल्स का जवाब नहीं दे रहा है। इसके अलावा कई अन्य पीड़ितों की जानकारी अभी सामने आनी बाकी है। पीड़ित के अनुसार, उमेश वत्स के बैंक खाते, मोबाइल नंबर, PAN और वाहन की जानकारी भी दी गई है। शिकायत में मांग की गई है कि आरोपी की ICICI बैंक की डिटेल और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जाए, साथ ही शारदा नगर स्थित उसके घर की तलाशी लेकर कार्रवाई की जाए। प्रभाकर द्विवेदी ने बताया कि अब कुछ अन्य पीड़ित उन पर आर्थिक और मानसिक दबाव बना रहे हैं, जबकि वो खुद भी ठगी का शिकार हैं। उन्होंने प्रशासन से कानूनी संरक्षण देने की मांग की है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tUri7Kp