मां चीखती रही, बेटा पेचकस से गोदता रहा गर्दन:कुछ देर में शरीर शांत हुआ तो सिलेंडर से मारा, लखनऊ में ऑनलाइन गेमिंग में मां का मर्डर

लखनऊ में घर के अंदर महिला की दिनदहाड़े हत्या में उसका बेटा ही पकड़ा गया। वह ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने के बाद घर में चोरी करता था। उस दिन मां ने उसे चोरी करते पकड़ लिया। वह उनका मंगलसूत्र चुरा चुका था। मां ने डांटा तो बोला- चुप रहो। इस पर मां ने उससे मंगलसूत्र छीन लिया। बोलीं कि पापा को आने दो। इतना सुनते ही बेटे ने अलमारी से पेचकस उठाया और मां की गर्दन पर घुसेड़ दिया। मां चीखने लगी लेकिन बेटे पर खून सवार हो चुका था। मां चीखती रही लेकिन बेटा उसकी गर्दन पेचकस से गोदता रहा। जब मां का शरीर शांत हो गया तो उसने किनारे रखा खाली सिलेंडर उठा लिया। जमीन पर बेसुध पड़ी मां के सिर पर 3 बार सिलेंडर मारा। घटना रायबरेली रोड के बाबूखेड़ा यादव गांव की 3 अक्टूबर की है। दोपहर ढाई बजे के करीब एक महिला की हत्या कर दी गई। इसके बाद उसका मझला बेटा लापता हो गया। महिला दो दिन पहले मायके गई थी। उसे वहां से बेटा बुलाकर लाया था। कुछ ही देर में महिला की खून से सनी लाश मिली। मृतका की पहचान रेनू यादव के रूप में हुई। 2 तस्वीरों में वारदात रिमाइंड करिए… टीवी का वॉल्यूम बढ़ा दिया ताकि बाहर आवाज न जाए वारदात के बाद से मृतका का बेटा निखिल फरार था। रविवार को उसकी बाइक चारबाग से मिली थी और त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होते दिखा। सोमवार को पुलिस ने फतेहपुर से आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसके चेहरे पर अफसोस नहीं नजर आया। रेनू दर्द से चीखती-गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन निखिल का दिल नहीं पसीजा। वह वार करता रहा। रेनू जब चीख-चिल्ला रही थीं तब निखिल ने टीवी ऑन कर दिया। टीवी का वॉल्यूम बढ़ा दिया कि मां की चीखें घर के बाहर न जाएं। कुछ देर बाद रेनू ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। हत्या के बाद पिता की बाइक से भागा हत्या के बाद निखिल ने घर में रखे जेवर के साथ मां का मंगलसूत्र भी बैग में भर लिए। पिता रमेश की बाइक उठाई और फरार हो गया। कुछ देर बाद साले से सूचना मिलने पर रमेश घर पहुंचे। पत्नी को खून से लथपथ हालत में देख वह बेसुध हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। परिजन रेनू को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ऑनलाइन गेम का ‘विनर’ बनने के चक्कर में बना कातिल पुलिस जांच में सामने आया है कि निखिल कई ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ा था। विनर बनने और पैसा कमाने के लालच में वह रोजाना घंटों गेम खेलता था। हारने पर मां रेनू टोकती थीं, जिससे वह नाराज रहता था। इसी गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया। एविएटर गेम का आदी था, 24 हजार रुपए हारा पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी निखिल ऑनलाइन गेम ‘एविएटर’ का आदी है। वह गेम में करीब 24 हजार रुपए हार गया था। वह tirangagamee.games के लिंक से इस गेम पर सट्टा लगाता था। लगातार हारने के बाद उसने नुकसान की भरपाई के लिए ऑनलाइन लोन ऐप्स से पैसे उधार लिए। निखिल ने कबूल किया कि उसने MPOKKET ऐप से ₹25,000, FLASH WALLET से ₹2,600 और RAM Fincorp से ₹2,000 लोन लिया था। ये ऐप्स तुरंत ऋण तो देते हैं, लेकिन इनमें उच्च ब्याज दर, छिपे शुल्क और डेटा दुरुपयोग व ब्लैकमेलिंग करते हैं। इन्हीं कारणों से आरोपी पर लोन वसूली का भारी दबाव था। बच्चों को ऐसे फंसाते हैं ऑनलाइन गेमिंग ऐप साइबर थाना इंस्पेक्टर बृजेश यादव बताते हैं- ऑनलाइन गेमिंग ऐप इस तरह डिजाइन किए जाते हैं कि खिलाड़ी लंबे समय तक जुड़े रहें। इन प्लेटफॉर्म्स पर जुआ और सट्टा खेलने का लालच देकर लोगों को फंसाया जाता है। गेम्स में नकली सेलिब्रिटीज के जरिए भरोसा बढ़ाया जाता है। बच्चों को हर पल सोशल मीडिया फीड में इनका विज्ञापन दिखता है। लेवल पार करने या इनाम जीतने के लालच में बच्चे चोरी या उधार तक करने लगते हैं। जीतने और पैसा दोगुना करने की चाह में खिलाड़ी गेम के आदी बन जाते हैं। मां-बाप को निगरानी रखकर ऑनलाइन गेमिंग के नुकसान बताने चाहिए। ऐसे बचें ऑनलाइन गेमिंग के जाल से ——————— इसे भी पढ़िए… लखनऊ में बेटे ने पेचकस से मां की हत्या की : एविएटर गेम में 24 हजार रुपए हारा, गहने चुराते हुए मां ने देख लिया था लखनऊ में मां की हत्या करके घर से भागे बेटे को पुलिस ने फतेहपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया। वह हत्या के 3 दिन बाद रविवार (5 अक्टूबर) को प्रयागराज में ट्रेस हुआ था। सोमवार को पुलिस उसे लेकर लखनऊ पहुंची। यहां हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी निखिल ऑनलाइन गेम ‘एविएटर’ खेलने का आदी है। (पूरी खबर पढ़िए)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WoPNBph