केंद्र ने मेरठ-गढ़ हाईवे को 963.12 करोड़ दिए:अमरोहा सांसद बोले कनेक्टर पैकेज से जुड़ेंगे दिल्ली-लखनऊ और मेरठ-बुलंदशहर हाईवे

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)-119 के कनेक्टर पैकेज के लिए 963.12 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस परियोजना का उद्देश्य मेरठ-गढ़ हाईवे को दिल्ली-लखनऊ हाईवे (NH-24) और मेरठ-बुलंदशहर हाईवे से जोड़ना है, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह जुड़ाव मेरठ से पहले सिसौली में किया जाएगा। सिसौली में कनेक्टर बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है और इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। अमरोहा-गढ़ सांसद कंवर सिंह तंवर ने बताया कि यह इंटरचेंज मेरठ-गढ़ हाईवे (NH-709A) और मेरठ-नजीबाबाद हाईवे (NH-119) के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगा। परियोजना के तहत सिसौली से लारपुर जलालपुर तक एक ग्रीनफील्ड बाईपास का निर्माण भी किया जाएगा। इससे यातायात जाम की समस्या कम होगी और NH-709A, NH-19, NH-235 जैसे कई महत्वपूर्ण राजमार्ग आपस में जुड़ जाएंगे। गढ़मुक्तेश्वर और मेरठ के बीच NH-709A के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने यह राशि स्वीकृत की है। इसमें NH-709A के शेष कार्यों का निर्माण भी शामिल है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अमरोहा-गढ़ सांसद कंवर सिंह तंवर को भेजे गए पत्र में इस मंजूरी की जानकारी दी। पत्र में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में NH-709A के मेरठ से गढ़मुक्तेश्वर सेक्शन (50.25 किमी) के शेष कार्यों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 963.12 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जिसमें NH का कनेक्टर पैकेज भी शामिल है। सफर होगा आसान एनएच-709 ए जहां मेरठ और दिल्ली-लखनऊ हाईवे-24 का संपर्क मार्ग होगा, वहीं मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-235 को जोड़ते हुए गंगा एक्सप्रेस वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे तक इस हाईवे की पकड़ होगी। इसके अलावा मेरठ-बिजनौर हाईवे-119 को जोड़ने के साथ मेरठ-देहरादून हाईवे-58 तक पहुंच आसान होगी। हाईवे के निर्माण के बाद मेरठ शहर में जाम का सुधार होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Vni3qOd