वाटर स्ट्राइक! भारत ने पाकिस्तान जाने वाला रावी का पानी पूरी तरह से रोका
भारत ने रावी नदी पर शाहपुर कंडी बांध का निर्माण पूरा करके पाकिस्तान को मिलने वाले रावी के पानी के प्रवाह को पूरी तरह रोक दिया है. इस परियोजना को भारत की वाटर स्ट्राइक के रूप में देखा जा रहा है, जिससे अब इस पानी का पूरा इस्तेमाल भारत अपने राज्यों में करेगा. पहले रावी नदी का लगभग 5 प्रतिशत पानी पाकिस्तान की ओर बहता था, जिससे लाहौर, सियालकोट और गुजरांवाला जैसे क्षेत्रों को कृषि और पेयजल के लिए लगभग 8,000 करोड़ रुपये का लाभ होता था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lY4Rmg5
Leave a Reply