जौनपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या:100 रुपये के विवाद में गई जान, आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में सोमवार रात शराब के 100 रुपये को लेकर हुए विवाद में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अरविंद चौहान के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी अलगू राम को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम अरविंद चौहान ने अपने गांव के अलगू राम को शराब लाने के लिए 100 रुपये दिए थे। आरोप है कि अलगू राम शराब नहीं लाया। जब अरविंद ने अपने पैसे वापस मांगे, तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर अलगू राम ने अरविंद चौहान पर हमला कर दिया। मृतक की पत्नी गुड़िया के बयान के अनुसार, अलगू राम ने अरविंद को लात-घूसों और किसी कठोर वस्तु से मारा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। अरविंद मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गए।
परिजन घायल अरविंद को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले गए। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। हालांकि, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही अरविंद चौहान की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी अलगू राम को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक अरविंद चौहान के परिवार में उनकी पत्नी गुड़िया चौहान, एक बेटा और दो बेटियां हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nWmdUMB
Leave a Reply