राइस मिल से 10,931 नकली अन्नूपूर्ति बैग जब्त:छापेमारी में सामने आया अवैध ब्रांडिंग का मामला

महराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने वैभव लक्ष्मी सॉर्टेक्स राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की। इस दौरान मिल से 10,931 नकली ‘अन्नूपूर्ति’ ब्रांड के पैकिंग बैग जब्त किए गए। यह कार्रवाई एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर पुलिस और मंडी समिति की संयुक्त टीम ने की। टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया, जिसमें मंडी निरीक्षक निचलौल विनोद कुमार शर्मा समेत कई अधिकारी शामिल थे। यह कार्रवाई बस्ती जिले के बालाजी चावल मिल्स प्रा. लि. के मालिक ऋषि अग्रवाल की शिकायत के आधार पर की गई। अग्रवाल ने शिकायत में बताया था कि उनके ‘अन्नूपूर्ति’ ब्रांड का ट्रेडमार्क नंबर 5540254 है। कुछ व्यापारी इस ट्रेडमार्क का अवैध रूप से उपयोग कर नकली पैकिंग में निम्न गुणवत्ता वाले चावल बेच रहे थे। सिंदुरिया पुलिस ने जब्त किए गए अवैध पैकिंग बैगों के आधार पर फर्म के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं, कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 और ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 की धारा 102, 103 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि जांच में इस नेटवर्क से जुड़े पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5FzHg1A