12000 वोट और महज 12 सीट की टीस…0.03% का वो ‘बड़ा फर्क’ नहीं भूलेंगे तेजस्वी!
Bihar Chunav : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 ने राज्य की राजनीति में एक ऐसा मोड़ लाया, जिसने नीतीश कुमार की सत्ता को हिलाकर रख दिया और इसके साथ ही तेजस्वी यादव को एक परिपक्व नेता के रूप में स्थापित कर दिया. यह चुनाव सत्ता की अदला-बदली तो नहीं कर सका, लेकिन इसने बिहार की राजनीति की दिशा और धारा दोनों बदल दी. महज 12 हजार वोटों का अंतर तय कर गया कि नीतीश कुमार के लिए तेजस्वी अब चुनौती हैं!
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B8mNpdx
Leave a Reply