आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 13 माह नहीं मिला वेतन:जल संस्थान कर्मियों ने DM को ज्ञापन दिया, मजदूरी बढ़ाने की मांग

ललितपुर में जल संस्थान के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने 13 महीने का वेतन न मिलने पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बकाया वेतन भुगतान और दैनिक मजदूरी बढ़ाने की मांग की है। कर्मचारियों ने बताया कि वे वर्ष 2015-16 से ग्राम समूह पेयजल योजना ग्रामीण मथुरा डांग के तहत कार्यरत हैं। इन 11 कर्मचारियों में पंप ऑपरेटर, वॉल्व ऑपरेटर और लेबर शामिल हैं। उन्हें जल संस्थान द्वारा प्रति माह 5 हजार रुपये वेतन मिलता है। कर्मचारियों के अनुसार, उन्हें वर्ष 2020 से 2025 के बीच 13 महीनों का वेतन नहीं मिला है। वर्तमान में उन्हें प्रतिदिन 166 रुपये के हिसाब से भुगतान हो रहा है। कर्मचारियों ने मांग की है कि उनकी दैनिक मजदूरी बढ़ाकर मनरेगा के अनुरूप 253 रुपये प्रतिदिन की जाए। साथ ही, उनके 13 माह के बकाया वेतन का तत्काल भुगतान किया जाए। कर्मचारियों ने बताया कि वेतन न मिलने से उनके परिवारों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन सौंपते समय करन सिंह, राजा जी, एसपी सिंह, गोविंद दास, साहब सिंह, जगदीश, सुखलाल, खेमचंद, बीपी राजा और मन्तराम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QhRiLWN