श्रृंगवेरपुर धाम में 36वां राष्ट्रीय रामायण मेला आज से:कमिश्नर सौम्या अग्रवाल गंगा पूजन कर करेंगी शुभारंभ

प्रयागराज के पौराणिक स्थल श्रृंगवेरपुर धाम में 36वां राष्ट्रीय रामायण मेला आज से शुरू हो रहा है। पांच दिवसीय यह मेला 1 से 5 नवंबर तक चलेगा। इसका उद्घाटन मंगलवार को गंगा पूजन के साथ होगा, जिसमें प्रयागराज मंडल की आयुक्त सौम्या अग्रवाल श्रीराम घाट पर शाम साढ़े तीन बजे गंगा पूजन करेंगी। राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि यह मेला राष्ट्रीय एकता, अखंडता और विश्वशांति को समर्पित है। श्रृंगवेरपुर धाम को निषादराज की नगरी के रूप में जाना जाता है, जहां उन्होंने भगवान श्रीराम के चरण धोए थे। मेले की आयोजन तिथियों की घोषणा एक बैठक में की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष सियाराम सरोज ने की। तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष काली सहाय त्रिपाठी ने इन तिथियों की पुष्टि की। यह मेला कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवोत्थान एकादशी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक आयोजित होगा। गंगा पूजन के अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस उपायुक्त गंगानगर और क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। स्थानीय संत महात्मा, विद्वान और प्रमुख समाजसेवी भी समारोह में शरीक होंगे। आयोजन समिति ने अधिवक्ता बलराम सिंह, समाजसेवी शिव विशाल तिवारी और श्रृंगवेरपुर धाम के सहकारी संघ अध्यक्ष कृष्णचंद्र पांडेय सहित कई वरिष्ठ व्यक्तित्वों को आमंत्रित किया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NHkRXTs