मथुरा में बारिश से मौसम ठंडा:खेतों में कटी धान की फसल को नुकसान की आशंका, आसमान में छाए बादल
मथुरा में मंगलवार सुबह तड़के से झमाझम बारिश शुरू हो गई। सोमवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश के बाद लगातार बूंदाबांदी और घने बादलों के कारण मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया है। सुबह करीब 6 बजे से शुरू हुई बरसात के चलते लोग घरों में ही रहे और सर्द हवाओं से ठंड बढ़ गई। शहर और देहात दोनों इलाकों में आसमान पर काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही। इस अचानक हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली है, लेकिन अब सर्दी बढ़ने की भी पूरी संभावना है। बारिश के कारण गलियों और मुख्य मार्गों पर आवाजाही कम हो गई, जिससे सुबह की दिनचर्या प्रभावित हुई। इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में धान की कटी हुई फसल पड़ी है, जिसे समय पर उठाया नहीं जा सका। अचानक हुई बरसात से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसल के पूरी तरह खराब होने का खतरा मंडरा रहा है। किसानों का कहना है कि यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा । बाजारों में भी कई जगह व्यापारियों ने अपनी फसल और अनाज बाहर रखा था, जिसके भीगने से खराब होने की आशंका है। मौसम विभाग ने भी आने वाले घंटों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इससे संकेत मिलता है कि मथुरा में इस बार शरद पूर्णिमा के बाद ठंड का असर समय से पहले ही महसूस होने लगा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ln8Sx4w
Leave a Reply