इंचार्ज हटाए गए, फायर सेफ्टी कंपनी पर एक्शन…SMS अस्पताल अग्निकांड में कार्रवाई

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड के मामले में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. इस दुखद घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे. सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक और ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज को उनके पदों से हटा दिया है. इसके अतिरिक्त, प्रशासन ने एक एक्सईएन को भी निलंबित कर दिया है. इस अग्निकांड की गंभीरता को देखते हुए, फायर सेफ्टी कंपनी पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी किए गए हैं. घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच के लिए एक छह सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में गहरा गुस्सा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZRDY1rv