मथुरा में लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार:छाता पुलिस और स्वॉट टीम ने 3.35 लाख रुपए बरामद किए
मथुरा के छाता थाना पुलिस और स्वॉट टीम ने एक लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए 3.35 लाख रुपए, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। यह घटना 5 अक्टूबर को हुई थी। आगरा के अछनेरा निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया था कि वह एनएच-19 पर फरीदाबाद-आगरा मार्ग से गुजर रहे थे। छाता कस्बे में शुगर मिल के पास दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर हाथापाई की और 3,35,000 रुपए लूटकर फरार हो गए थे। प्रमोद कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। गहन पड़ताल और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने भोलाबाबा फैक्ट्री के पास कच्चे रास्ते से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पिन्टू उर्फ प्रबल प्रताप (निवासी नंगला अजीता, आगरा), संजय (निवासी बाईपुर, आगरा) और अमित (निवासी आशापुरम कॉलोनी, मथुरा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पिन्टू से 1 लाख 35 हजार रुपए, संजय से 1 लाख रुपए, एक तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अमित के पास से भी 1 लाख रुपये मिले। इसके अतिरिक्त, घटना में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पिन्टू के खिलाफ छाता थाने में पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है। तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tiId7UW
Leave a Reply