France के पीएम ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति Emmanuel Macron की बढ़ी चुनौती
फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लोकोर्नू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने मंत्रिमंडल की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद इस्तीफे का ऐलान किया, जिससे फ्रांस में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल और तेज हो गई है. लोकोर्नू को पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था, लेकिन वो मात्र 27 दिनों तक ही इस पद पर रहे. उनके इस्तीफे से राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों के सामने अब एक साल के भीतर अपना पांचवां प्रधानमंत्री तलाश करने की चुनौती आ गई है. फ्रांस बीते एक साल से भारी राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. किसी भी पार्टी या गठबंधन को संसदीय बहुमत नहीं मिलने के कारण प्रधानमंत्रियों को अल्पमत सरकार चलाने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. लोकोर्नू से पहले फ्रांस्वा बायरो और मिशेल बार्नियर को भी विश्वास मत में अपदस्थ किया गया था, क्योंकि पार्टियों ने उनके बजट प्रस्तावों का समर्थन करने से इनकार कर दिया था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8KT7lzb
Leave a Reply