फर्रुखाबाद में 16 केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा:अभ्यर्थियों की गेट पर होगी तलाशी, बायोमेट्रिक जांच के बाद मिलेगा कमरे में प्रवेश
फर्रुखाबाद में पीसीएस की परीक्षा 16 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) एनपी सिंह ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी, जिसके लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुल 6432 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी भी परीक्षा को लेकर बैठक कर चुके हैं। उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। गेट पर ही उनकी गहन तलाशी ली जाएगी, जिसके बाद संस्था के कर्मचारी बायोमेट्रिक जांच करेंगे। सभी केंद्रों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। परीक्षा से तीन दिन पहले केंद्र व्यवस्थापक, सह-केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। केंद्रों पर पेयजल, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HmzEv76
Leave a Reply