आगरा में सुबह से बूंदाबादी-आज दिन में बारिश के आसार:तापमान में गिरावट, कल भी छाये रहेंगे बादल, 9 अक्टूबर से खुलेगा मौसम
आगरा में मंगलवार सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई है। रुक-रुक हो रही बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया है। सोमवार को झमाझम बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। 24 घंटे में अधिकतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस गिरा है। ये रही तापमान की स्थिति 5 अक्टूबर को जहां अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस था वहीं, 6 अक्टूबर को गिरकर ये 29.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। रविवार की अपेक्षा सोमवार को 1.2 डिग्री सेल्सियस की कम रहा। देखें पिछले दिनों तापमान की स्थिति सुबह से छाए बादल रविवार दोपहर को झमाझम बारिश के बाद सोमवार सुबह तक रुक-रुक बूंदाबांदी हो रही है। सुबह से ही काली घटाएं छाई हैं। हल्की हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया है। रविवार रात को हल्की बारिश हुई थी। पूर्वानुमान: तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा मौसम विभाग के अनुसार, 8 अक्टूबर को भी दिन में बादल छाये रहेंगे। बूंदाबांदी भी हो सकती है। 9 अक्टूबर को मौसम खुलने का अनुमान है। इस बीच तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OgJfmah
Leave a Reply