शामली में खनन माफिया सक्रिय:रात में लाखों का राजस्व नुकसान, रात 8 से सुबह 6 तक होती है खुदाई

शामली जनपद में अवैध मिट्टी खनन माफियाओं का आतंक चरम पर है। देर शाम होते ही सड़कों पर दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर देखे जा सकते हैं, जो अवैध रूप से मिट्टी का परिवहन करते हैं। इस अवैध खनन से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर कुछ स्थानीय नेताओं और छोटे कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। प्रशासन और पुलिस की सख्ती के दावों के बावजूद, माफिया बेखौफ होकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जनपद की सदर कोतवाली और आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कुडाना, सेंहटा, बलवा, बधेव और अन्य गांवों में रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है। इससे वायु प्रदूषण के साथ-साथ आसपास के किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। खनन माफियाओं में एमडी, नीरज मादलपुर, अहसान बलवा, नीरज बनत, राहुल, विपिन, मोनू सहित करीब एक दर्जन लोगों के नाम सामने आए हैं। ये लोग रोजाना अवैध मिट्टी खनन करके स्थानीय प्रशासन और किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक जेसीबी और पोकलेन मशीनों का उपयोग कर खेतों और सरकारी जमीन से अवैध रूप से मिट्टी खोदी जाती है। सवाल यह उठता है कि आखिर इन मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं कि उन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही कानून का। प्रशासन की ढिलाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/W9rm6Kf