तिलहर में नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो:हादसे में 7 लोग घायल, सभी अस्पताल में भर्ती

शाहजहांपुर के तिलहर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सोमवार देर रात एक बोलेरो गाड़ी खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसके बाद पीछे से आ रहे एक और ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार सात लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना गंभीर था कि बोलेरो का ड्राइवर करीब एक घंटे तक गाड़ी में फंसा रहा, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। घायल हुए सभी सात लोग सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान राजवीर, सनवीर, रामेश्वर, नाथीराम, दीप और पंकज के रूप में हुई है। एक अन्य घायल की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/boOpS97