UPSC CDS NDA Result 2025: सीडीएस या एनडीए, किसमें मिलती है अधिक सैलरी? जानें दोनों में कौन हो सकता है शामिल
UPSC CDS NDA Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने एनडीए/एनए 2 परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अब सीडीएस 2 परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने हैं. दोनों ही यूपीएससी की बड़ी भर्ती परीक्षाएं हैं और दोनों से भारतीय सेना में अधिकारी पदों पर नियुक्ति की जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सीडीएस और एनडीए में चयनित होने वाले अभ्यर्थी को कितनी सैलरी मिलती है और इन एग्जाम में कौन शामिल हो सकता है.
यूपीएससी की ओर से एनडीए/एनए 2 लिखित परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को किया गया था और नतीजे 1 अक्टूबर को घोषित किए गए. एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों अब आगे की चयन प्रक्रिया एसएसबी इंटरव्यू में शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) 2025 का परिणाम अक्टूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित किया जा सकता है. नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षाा 14 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की गई थी.
NDA vs CDS: कौन हो सकता है एनडीए और सीडीएस में शामिल
एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) में साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले छात्र शामिल हो सकते हैं. वहीं सीडीएस में ग्रेजुएट कैंडिडेट शामिल हो सकते हैं. एनडीए में चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग तीन साल की होती है, जबकि सीडीएस उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के तुरंत बाद अपनी-अपनी सेवा अकादमियों में कम समय के लिए ट्रेनिंग करनी होती है.
एनडीए के जरिए भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में शामिल होने का मौका मिलता है. चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षक पुणे स्थित स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में होता है. वहीं सीडीएस के माध्यम से अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) सहित सेना की विभिन्न शाखाओं में प्रवेश मिलता है.
NDA vs CDS Salary: एनडीए और सीडीएस में कितनी मिलती है सैलरी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनडीए और सीडीएस में चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह 56,100 रुपए सैलरी मिलती है. वहीं लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन मिलने के बाद उनका वेतन उनके पद के अनुसार निर्धारित होता है, जो शुरुआती करीब 56,100 से 1,77,500 रुपए होता है. इसके अलावा इन्हें केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित किए गए सभी भत्तों का लाभ भी मिलता है.
ये भी पढ़ें – 7 स्टेट, 15 शहर, 29 संस्थान…ICSSR-स्प्रिंगर नेचर का इंडिया टूर लॉन्च
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GnJHBCl
Leave a Reply