Gukesh को हराकर अमेरिकी खिलाड़ी ने उछाला किंग पीस, छिड़ा विवाद
टेक्सास में भारत और अमेरिका के बीच चल रहे चेकमेट टूर्नामेंट में एक ऐसी घटना हुई जो हैरान करने वाली है. इस घटना ने शतरंज जगत में विवाद उत्पन्न कर दिया है. बुलेट राउंड के निर्णायक मोड़ पर, अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा ने भारतीय विश्व चैंपियन डी गुकेश को चेकमेट किया. हालांकि, उनकी जीत का जश्न मनाने का तरीका सवालों के घेरे में आ गया. जीत के बाद, हिकारू नाकामुरा ने गुकेश के किंग पीस को उठाकर दर्शकों की ओर उछाल दिया. इस हरकत से डी गुकेश हैरान हुए, लेकिन उन्होंने शांत रहकर अपने मोहरों को रीसेट किया और मुस्कुराते हुए चले गए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MGLE62b
Leave a Reply