महिला ने पति, जेठ-जेठानी पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप:सुलतानपुर में बेटी होने पर मांगे 5 लाख; पीड़िता बोली- शादी के 15 दिन बाद ही शुरू हो गई प्रताड़ना

सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति, जेठ और जेठानी पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।पीड़िता शशि तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी 31 दिसंबर 2020 को पुष्पेंद्र तिवारी से हुई थी। शादी के लगभग पंद्रह दिन बाद ही जेठ धर्मेंद्र तिवारी और जेठानी रीना उर्फ कोमल ने दहेज में कुछ न मिलने का ताना देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर शशि के साथ मारपीट की गई। शशि ने बताया कि उसने 27 अक्टूबर 2022 को एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के दस दिन बाद ही उसके पति और परिवार वालों ने मिलकर उसकी पिटाई की। आरोप है कि परिजनों ने कहा- बेटी पैदा हुई है, इसलिए अपने पिता और भाई से 5 लाख रुपए मंगवाओ, क्योंकि बेटी की भी शादी करनी पड़ेगी। मारपीट में शशि के सिर में गंभीर चोट आई। जेठ ने जबरदस्ती की कोशिश की, विरोध करने पर पीटा पीड़िता ने आगे बताया कि 5 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे उसका पति दुर्गापूजा देखने गया था। इसी दौरान जेठ धर्मेंद्र ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब शशि ने विरोध किया तो जेठ और जेठानी दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई की और कमरे में बंद कर दिया। घर से निकाला, कपड़े फाड़े और बंद कर दिया कमरे में शशि के मुताबिक, पति पुष्पेंद्र, जेठ धर्मेंद्र और जेठानी रीना ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। इस दौरान मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए गए। वह घर के बाहर बेहोश होकर गिर गई। लगभग दो घंटे बाद होश आने पर उसने अपने भाई विनय को फोन कर घटना की जानकारी दी। फोन पर बात करते समय घरवालों ने उसकी आवाज सुन ली और फिर दोबारा उसे पीटा और कमरे में बंद कर दिया। भाई को भी दी गई धमकी पीड़िता के भाई विनय ने बताया कि उसने बहन के पति पुष्पेंद्र को बार-बार फोन किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया। बाद में फोन उठाने पर पुष्पेंद्र ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता ने पूरी घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yrLXzim