बाइक न देने पर युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग:चार गोलियां लगीं; दो नामजद, दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
इटावा शहर के रानीबाग इलाके में सोमवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कुछ दबंग युवकों ने एक युवक पर सरेआम फायरिंग कर दी। चार गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, होमगंज निवासी माधव गुप्ता (27) पुत्र राजेश गुप्ता सोमवार शाम अपने घर के पास बैठा था। तभी चार से पांच युवक हथियारों से लैस होकर पहुंचे और अचानक उस पर फायरिंग शुरू कर दी। माधव के दोनों पैरों में चार गोलियां लगीं और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बाइक नहीं देने पर हमला किया घायल माधव गुप्ता ने पुलिस को बताया कि रविवार को आरोपियों ने उसकी अपाचे बाइक मांगी थी, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। इस पर आरोपी नाराज हो गए। सोमवार शाम को उन्होंने जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। दो नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने बताया कि घायल की तहरीर पर अंकित फौजी और उसका भाई रंजन यादव पुत्र रामचंद्र फौजी, निवासी गुरुनानक कोल्ड स्टोरेज, पक्का बाग, समेत दो अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी से सुराग तलाश रही पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घायल माधव गुप्ता को देर रात सैफई से आगरा के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OX9xIAQ
Leave a Reply