लखनऊ में सुबह से धूप-छांव:दिन में बारिश के आसार, सामान्य से कम रहेगा तापमान
लखनऊ में सुबह से धूप-छांव की स्थिति है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। दिन में बारिश की संभावना भी है। इस दौरान बादलों की गरज-चमक बनी रहेगी। दिन में 20 किलोमीटर तक हवा चलती रहेगी। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 0.5 फीसदी कम रहा। न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आर्द्रता 90 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 62 फीसदी दर्ज किया गया। दिन में 1.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। दोपहर के समय में कई इलाकों में बारिश हुई। इससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0h1EDgW
Leave a Reply