हरदोई में युवक को तालिबानी सजा:दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सढियापुर गांव में एक युवक को यातनाएं देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक की आंखों और कानों में मिर्च तथा चूना डालने का आरोप है। बिलग्राम पुलिस ने नामजद आरोपी अनिल पुत्र सूबेदार और रामसुनील पुत्र बृजकिशोर को सढियापुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। यह मामला तब सामने आया जब युवक के साथ हुई क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया गया कि ग्रामीणों ने मोबाइल चोरी के शक में अनुज शुक्ला नामक युवक को पकड़ा और बेरहमी से पीटा। उस पर चोरी कबूल करवाने के लिए ‘तालिबानी सजा’ देने का आरोप है। ग्रामीणों का दावा है कि अनुज शुक्ला पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। हाल ही में गांव में दो बार चोरी की वारदातें हुई थीं; 21 सितंबर को अनिल पुत्र सूबेदार के घर और 1 अक्टूबर को रामसुनील पुत्र बृजकिशोर के घर में। आरोप है कि वह बनियान और नेकर पहनकर रात में घरों में घुसता था। इस घटना के बाद पीड़ित अनुज शुक्ला ने सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। बिलग्राम पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fNp9CwM
Leave a Reply