भाजपा पार्षद ने युवक को सरेराह पीटा:शाहजहांपुर में 12 सेकंड कई घूसे-थप्पड़ मारे, पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत
शाहजहांपुर में एक भाजपा पार्षद द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पार्षद एक युवक को सरेराह पीटते हुए दिख रहे हैं। घटना के दौरान आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक गली में कुछ काम कर रहा था और उसके पास बिजली के तार भी जमीन पर पड़े थे। इसी दौरान भाजपा पार्षद वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर युवक से उनका विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर पार्षद ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। यह 12 सेकंड का वीडियो सोमवार रात को सामने आया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कितना पुराना है, पिटने वाला युवक कौन है और कहां का रहने वाला है। मारपीट किस स्थान पर हुई है। इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Z0UdS5C
Leave a Reply