सहारनपुर में मकान बनवाकर नहीं की पेमेंट:ठेकेदार ने कोर्ट से गाली-गलौच, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट में कराई FIR
सहारनपुर में भवन निर्माण कार्य का भुगतान नहीं करने पर ठेकेदार ने मकान मालिक पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मकान का काम पूरा होने पर पैसा मांगने गया तो आरोपी मकान मालिकों ने उसके साथ मारपीट की और उसको जातिसूचक गालियां दी। 26.40 लाख रुपए में मय मेटीरियल भवन निर्माण का ठेका लिया था, लेकिन मकान मालिकों ने 12 लाख रुपए दिए। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है। थाना सदर बाजार क्षेत्र की जेजे पुरम कॉलोनी निवासी ठेकेदार रवि ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी विक्रम सिंह ने उन्हें जातिसूचक गालियां दी और उसके साथ मारपीट की। रवि कुमार ने विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी कोर्ट) को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि वो अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं और कंस्ट्रक्शन का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 23 फरवरी 2025 को दोनों पक्षों के बीच पैरामाउंट गार्डन कॉलोनी में निर्माण कार्य के लिए लिखित एग्रीमेंट हुआ था, जिसमें प्रति वर्ग फुट 1200 की दर से कार्य करने पर सहमति बनी थी। इस समझौते के अनुसार, कुल 2200 वर्ग फुट निर्माण कार्य की लागत 26.40 लाख तय हुई थी। रवि कुमार के अनुसार, आरोपी विक्रम सिंह ने अब तक केवल 12 लाख का भुगतान किया, जबकि शेष राशि अभी भी बकाया है। जब पीड़ित ने शेष भुगतान मांगा, तो विक्रम सिंह ने भुगतान करने से इनकार करते हुए कहा कि अब वो 600 प्रति वर्ग फुट की दर से ही पैसे देगा। जब रवि कुमार ने एग्रीमेंट का हवाला दिया, तो विपक्षी ने कहा कि मैं किसी एग्रीमेंट को नहीं मानता और विवाद बढ़ गया। पीड़ित के अनुसार, 2 अगस्त 2025 की सुबह करीब साढ़े सात बजे रवि कुमार अपने मजदूरों विनय और आयुष के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे। वहां विक्रम सिंह भी मौजूद था। रवि कुमार ने जब बकाया पैसे मांगे तो विक्रम सिंह ने मां-बहन की गालियां देते हुए जातिसूचक शब्द बोलकर कहा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई मुझसे पैसे मांगने की। जब रवि कुमार ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे थप्पड़ और मुक्कों से मारा-पीटा। मौके पर मौजूद विनय, आयुष और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर रवि कुमार की जान बचाई। इसके बाद विक्रम सिंह ने धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगने आया तो तेरी लाश यही गाड़ दूंगा। रवि कुमार ने घटना की सूचना थाना सदर बाजार पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एसएसपी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई है। अब कोर्ट के आदेश पर थाना सदर बाजार में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/S6MhAao
Leave a Reply