तौकीर रजा के करीबियों की 150 करोड़ की संपत्ति जब्त:बरेली में बारातघर, बाइक शोरूम सील, अधिकारी बोले- अब कोई नहीं छूटेगा

बरेली में मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबियों पर ताबड़तोड़ एक्शन हो रहे हैं। सोमवार को बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी और नगर निगम की टीम ने पुलिस और पीएसी बल के साथ तीन बड़े प्रतिष्ठानों को सील किया। इनमें सपा नेता वाजिद बेग का आलीशान बारातघर, सपा पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना का ई-बाइक शोरूम, और सौ-फुटा रोड पर नाजिर खान के न्यू खान मोटर्स गैराज शामिल है। तीनों ही मौलाना तौकीर रजा के करीबी हैं। बरेली हिंसा के आरोपियों की अब तक करीब 150 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्तियों को बरेली विकास प्राधिकरण सील कर चुका है। आई लव मोहम्मद के समर्थन में 26 सितंबर को बरेली में हिंसा हुई थी। इसके बाद पुलिस ने 10 एफआईआर दर्ज की। सात में मौलाना तौकीर रजा का नाम है। तौकीर को पुलिस ले गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यहां प्रशासन ने कई संपत्तियों पर बुलडोजर भी चलाया है। अब एक-एक करके विस्तार से जानते हैं, कहां-कहां एक्शन… वाजिद बेग का बारातघर सील इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर में मौलाना तौकीर रजा के करीबी और सपा नेता वाजिद बेग ने एक आलीशान बारातघर बनवाया था। बीडीए के रिकॉर्ड के अनुसार, इस बारातघर का कोई नक्शा पास नहीं कराया गया था। बीडीए ने पहले नोटिस जारी किया था, लेकिन तय समय में जवाब न मिलने पर सोमवार को टीम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर बारातघर सील कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बारातघर का निर्माण बिना किसी अनुमति के पिछले साल पूरा किया गया था। इलाके में यह संपत्ति काफी चर्चित मानी जाती है, क्योंकि इसे वाजिद बेग ने अपने राजनीतिक प्रभाव से तेजी से तैयार कराया था। बीडीए अधिकारियों ने बताया- नोटिस के बावजूद जब कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, तब यह कार्रवाई करना जरूरी हो गया था। दूसरा ई-बाइक शोरूम पर ताला प्रेमनगर क्षेत्र में मौलाना तौकीर रजा के करीबी सपा पार्षद अब्दुल कयूम मुन्ना का ई-बाइक शोरूम भी सोमवार को प्रशासन की कार्रवाई की चपेट में आ गया। बीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया कि शोरूम का निर्माण बिना मंजूरी के किया गया है। टीम ने मौके पर ही सीलिंग की कार्रवाई पूरी की। तीसरा मोटर्स गैराज सील इसी के साथ सौ-फुटा रोड पर तौकीर रजा के करीबी नाजिर खान के न्यू खान मोटर्स गैराज को भी अवैध निर्माण पाए जाने पर सील कर दिया गया। बताया गया कि गैराज का हिस्सा सड़क की भूमि पर कब्जा करके बढ़ाया गया था। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और व्यापारियों की भीड़ जुट गई। बारिश में भी रुका नहीं एक्शन
भारी बारिश बावजूद बीडीए और पुलिस की टीमें तय समय पर फील्ड में पहुंचीं। अफसरों ने पहले सभी स्थानों का निरीक्षण किया और फिर सीलिंग उपकरणों के साथ कार्रवाई शुरू की। मौके पर मौजूद बीडीए के अधिकारी ने कहा- कानून सबके लिए समान है। जो भी निर्माण बिना नक्शा पास कराए या नियमों के खिलाफ पाया जाएगा। उस पर यही कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने यह भी बताया- अब तक जिन संपत्तियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें से अधिकांश तौकीर रजा या उनके करीबी साथियों से जुड़ी हैं। हर मामले में पहले नोटिस जारी किया गया था। उसके बाद ही कार्रवाई की गई है। 150 करोड़ से अधिक की संपत्ति पर कार्रवाई
बरेली विकास प्राधिकरण अब तक करीब 150 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्तियों को सील कर चुका है। इसमें दुकानों, मार्केट कॉम्प्लेक्स, गेस्ट हाउस से जुड़ी संपत्तियां शामिल हैं। प्रशासन ने अब तौकीर रजा से जुड़े सभी व्यक्तियों की संपत्ति की लिस्ट तैयार कर ली है। जिनके नाम इस सूची में हैं, उनकी जांच बीडीए और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें कर रही हैं। हिंसा के बाद प्रशासन ने कसा शिकंजा
बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रज़ा के आवाहन पर बड़ी संख्या में लोग इस्लामिया ग्राउंड की ओर बढ़े थे। पुलिस ने जब भीड़ को रोकने की कोशिश की तो पत्थरबाजी और फायरिंग शुरू हो गई। हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। उसके बाद से पुलिस और प्रशासन दोनों एक्शन मोड में हैं। अब तक हिंसा के मामले में 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कई नेताओं और आईएमसी से जुड़े पदाधिकारियों पर इनाम भी घोषित किया गया है। इसी कड़ी में अब उनके आर्थिक नेटवर्क और संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू की गई है। ………………….. ये खबर भी पढ़ें… यूपी में नरेश पंडित के बाद इमरान एनकाउंटर में ढेर; सहारनपुर में सीने में गोली लगी यूपी पुलिस ने रविवार रात 2 घंटे के अंदर दो बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। पहला एनकाउंटर रात 8 बजे फिरोजाबाद में हुआ। यहां पुलिस ने बदमाश नरेश पंडित उर्फ पंकज को एनकाउंटर में गोली मारकर ढेर कर दिया। दूसरा एनकाउंटर फिरोजाबाद से 400 किमी दूर सहारनपुर में हुआ। यहां बदमाश इमरान मुठभेड़ में मारा गया। पढ़िए पूरी खबर

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jxiytBU