दालमंडी के काम में तेजी लाने का सीएम का निर्देश:बोले – मिशन की तरह करें काम, सड़क को करें चौड़ा ताकि जाम की समस्या खत्म हो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। दौरे के पहले दिन उन्होंने सर्किट हाउस में वाराणसी की कानून व्यवस्था के साथ ही साथ विकास योजनाओं की समीक्षा किया। इस समीक्षा बैठक में एक बार फिर उन्होंने दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा दालमंडी चौड़ीकरण का कार्य मिशन की तरह करें। उसे जल्द ही चौड़ा करें टाक शहर की जाम की समस्या कम हो सके। बता दें कि दालमंडी चौड़ीकरण के लिए शासन ने 215.88 करोड़ का बजट पास किया है। जिसमें 189 मकानों को चौड़ीकरण में चिह्नित किया गया है। मिशन बनाकर करें काम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा – दालमंडी का चौड़ीकरण का काम जल्द से जल्द शुरू करें। इसे एक मिशन की तरह देखें। चौड़ीकरण तय समय में पूरा करवाएं ताकि शहर की जाम की समस्या खत्म हो सके। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी, वीडीए और निगम के अधिकारियों से दालमंडी प्रोजेक्ट पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी जल्द ही खोलेगा कैंप कार्यालय
इस संबंध में स्थानीय पार्षद इंद्रेश कुमार ने बताया – सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश के बाद दालमंडी चौड़ीकरण का काम शुरू करवाने का निर्देश दिया था। सभी मकानों का चिह्नांकन हो गया है। पीडब्ल्यूडी की तरफ से 191 करोड़ का मुआवजा भी तय कर दिया गया है। जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग अपना कैंप कार्यालय दालमंडी में खोलेगा जहां से लोगों को मुआवजा वितरित किया जाएगा। मुआवजा देने के बाद दालमंडी में चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा। अब जानिए क्या है दालमंडी का प्रोजेक्ट … वाराणसी की दालमंडी गली को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाना है। प्रधानमंत्री ने अपने 51वें काशी के दौरे पर इस कार्य का शिलान्यास किया था। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से 215.88 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। 186 भवन, दुकान स्वामियों को 191 करोड़ रुपए मुआवजा के रूप में दिए जाएंगे। 60 फुट चौड़ी होगी सड़क
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अनुसार नई सड़क से लेकर चौक थाने तक 650 मीटर की दाल मंडी गली को 60 फुट चौड़ा किया जाना है। इसमें 30 फुट की सड़क और दोनों तरफ 15-15 फुट की पटरी होगी। इसके अंदर बिजली, सीवर और पानी की व्यवस्था अंडरग्राउंड की जाएगी। यहां तारों का जंजाल साफ किया जाएगा। मार्केट होगी पहले से बेहतर
विभाग की मानें तो चौड़ीकरण के बाद मार्केट में आवाजाही में आसानी होगी। साथ ही मार्केट में लोग पहले से बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। सभी भवन चिह्नित और रजिस्टर्ड कर लिए गए हैं। जल्द ही मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7cLDqtb