Share Market Outlook: क्या अब बाजार की गिरावट होगी खत्म? मिलने लगे पॉजिटिव संकेत

Share Market Outlook: क्या अब बाजार की गिरावट होगी खत्म? मिलने लगे पॉजिटिव संकेत

‘जो सबकी घड़ी में बज रहा है वह सबके हिस्से का समय नहीं होता है.’ ये लाइन हिंदी के शानदार कवि विनोद कुमार शुक्ल की हैं. समय अच्छा बुरा होता है. यही फॉर्मूला ठीक शेयर बाजार में भी काम करता है. मार्केट की चाल सब के लिए अलग होती है. कई सारे निवेशक होते हैं जो कि गिरावट में भी मुनाफा कमा लेते हैं. भारतीय शेयर बाजार में तो बीते दिनों यह देखने को मिला भी है. मगर अभी स्थिति थोड़ी बेहतर होती नजर आ रही है. मार्केट ने अपनी चाल बदल ली है. अब घड़ी में समय शुभ संकेत दे रहा है. अमेरिकी टैरिफ की मार झेल चुका बाजार कुछ रंग में लौटता दिख रहा है. बीते 3 कारोबारी दिनों में बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1500 अंक से ज्यादा भाग गया और निफ्टी 50 भी 25 हजार के पार पहुंच गया है. अब ऐसा लग रहा है कि बाजार में तेजी बनी रही है. आइए हम आपको बाजार के भागने के कुछ पॉजिटिव संकेतों के बारे में बताते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से सत्ता संभाली है तभी से उन्होंने भारत सहित दुनिया के बाकी देशों पर टैरिफ का चाबुक चलाना शुरू कर दिया. पहले तो उन्होंने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया फिर बाद में रूसी तेल खरीदने की बात कहकर 25 फीसदी का एक्स्ट्रा टैरिफ थोप दिया, जिससे बाजार में गिरावट भी देखने को मिली. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय बाजार ने टैरिफ के उस ताप को अपनी स्ट्रांग इकोनॉमी और शानदार रणनीति वाली मोटी चमड़ी के आसरे झेल लिया है. शेयर बाजार लगातार 3 दिनों से भागकर 81,790.12 पर पहुंच गया है. बीते 5 दिनों में शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.29% भागा है तो वहीं, बीते 6 महीनों में तमाम ग्लोबल टेंशन के बीच भी करीब 12 फीसदी उछल गया है.

मार्केट के लिए ये हैं पॉजिटिव संकेत

दलाल स्ट्रीट अभी लाल से हरा हुआ है. क्योंकि मार्केट को प्रभावित करने वाले जो कारक थे वह अभी धीमे पड़ गए हैं, जिनकी गति से मार्केट में एकाएक डिप आता था उनके घड़ी की सुइयां रुकने लगी हैं. बाजार में हरियाली फिर से लौट रही है. टैरिफ-फार्मा टैरिफ, H-1B वीजा का असर मध्यम पड़ रहा है.

  1. अमेरिका की मौजूदा स्थिति- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहां तो मेक अमेरिका ग्रेट अगेन के नारे के साथ साथ सत्ता में आए थे मगर अब खुद यूएस की स्थिति ठीक नहीं है. देश के फाइनेंशियल खराब हैं. लोगों को छुट्टियों पर भेज दिया गया है. इन सभी खबरों की वजह से भारत में निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है और रैली आ रही है.
  2. शॉर्ट कवरिंग से मार्केट में तेजी- विशेषज्ञों के अनुसार, हाल ही में भारतीय शेयर बाजार में सुधार देखा गया है, जिसमें क्वालिटी स्टॉक्स में शॉर्ट कवरिंग के कारण बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर पहुंचे हैं. एच-1बी वीजा फीस में वृद्धि और अन्य क्षेत्रीय समस्याओं के चलते आईटी सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट आई थी, लेकिन सोमवार को इनमें उल्लेखनीय तेजी दर्ज की गई. निफ्टी आईटी इंडेक्स लगातार तीसरे दिन 2% से अधिक बढ़ा.
  3. इन शेयरों ने किया कमाल- बैंकिंग शेयरों की तेजी ने भी बाजार को सहारा दिया है. निफ्टी इंडेक्स में आईटी और बैंकिंग सेक्टर का वेटेज लगभग 50% है. निफ्टी बैंक इंडेक्स पिछले चार सत्रों से लगातार चढ़ रहा है और इसमें कुल 3% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. आरबीआई की नीतिगत दरों में बदलाव न होने और नरम रुख के कारण बैंकिंग कंपनियों पर मार्जिन का दबाव कम हुआ है. मिंट की रिपोर्ट में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड पंकज पांडे ने कहा कि आरबीआई की नीति सकारात्मक रही, जिससे बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस सेक्टर का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. साथ ही, आईटी सेक्टर में शॉर्ट कवरिंग ने भी बाजार की तेजी को बढ़ावा दिया है.
  4. आरबीआई की पॉलिसी- आरबीआई की मौद्रिक नीति अपेक्षाओं के अनुरूप रही, जिससे बाजार को राहत मिली. अनुकूल ग्रोथ और कम मुद्रास्फीति के अनुमानों के साथ-साथ आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के नरम रवैये ने बाजार का मनोबल बढ़ाया. आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5% से बढ़कर 6.8% किया, जबकि मुद्रास्फीति का अनुमान 3.1% से घटाकर 2.6% कर दिया.
  5. वैल्यूएशन में बढ़ोतरी- मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, सरकार के कदम कॉर्पोरेट आय को फिर से गति देने में मदद करेंगे. घरेलू सुधारों के जारी रहने की उम्मीद है. यदि टैरिफ से संबंधित कोई गतिरोध समाप्त होता है, तो यह बाजार के लिए बड़ा बाहरी प्रोत्साहन होगा. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कॉर्पोरेट आय में वृद्धि, कम ब्याज दरें, पर्याप्त तरलता और मैक्रो-इकोनॉमिक सुधारों के कारण बाजार में और तेजी की संभावना है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Khe06F2