गोरखपुर में स्वच्छ-भारत मिशन की समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश:गंदगी फैलाने वालों पर लगेगा जुर्माना, नगर आयुक्त ने दिया निर्देश

गोरखपुर नगर निगम में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त ने की। बैठक में चयनित 13 आदर्श वार्डों में चल रहे सफाई कार्यों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए गए। बैठक में यह पाया गया कि कुछ वार्डों में लोग गोबर और कूड़ा डालकर गंदगी फैला रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग यूजर चार्ज देने के बावजूद गंदगी फैलाते हैं, उनसे भी जुर्माना वसूला जाए। सफाई व्यवस्था पर विशेष निर्देश जिन वार्डों में अतिरिक्त वाहन दिए गए हैं, उनके लिए सफाई निरीक्षकों को रूट चार्ट बनाकर डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही इन वाहनों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी करने को कहा गया। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जिन कर्मचारियों का वेतन रोका गया है, उनके मामले में संबंधित निरीक्षक, वाहन प्रभारी और लेखा अधिकारी स्थिति स्पष्ट करें। आदर्श वार्डों में सर्वेक्षण की तैयारी नगर आयुक्त ने कहा कि आदर्श वार्डों में स्वच्छ सर्वेक्षण के टूल किट के आधार पर जरूरी व्यवस्थाएँ की जाएं और सभी वार्डों का निरीक्षण कर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी तय किया गया कि सभी आदर्श वार्डों के पार्षदों, एमआरएफ (MRF) सेंटर, आरआरआर (RRR) सेंटर और अन्य संचालकों के साथ अलग-अलग बैठकें की जाएं। जनजागरूकता और होम कम्पोस्टिंग पर जोर सभी आदर्श वार्डों में अलग-अलग आईईसी (IEC) मोबाइलाइजर तैनात किए गए हैं, जो लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। आरआरआर सेंटर के माध्यम से लोगों को पुन: उपयोगी सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए, जिनमें स्थानीय पार्षद, जागरूकता टीम, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति और स्वयंसेवी संस्थाएँ शामिल होंगी। इसके अलावा, होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए कंपोस्टर वितरण कार्यक्रम भी स्थानीय पार्षदों की मौजूदगी में आयोजित किए जाएंगे। बैठक के अंत में नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिए हर स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य किया जाए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dEbomGC