हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष की सीधे हाईकमान को रिपोर्टिंग:राव नरेंद्र का भाषण सिर्फ हाईकमान पर ही फोकस रहा; बीरेंद्र-हुड्डा में चलेगी नूरा कुश्ती
हरियाणा कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह सीधे पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट करेंगे। इसके संकेत उन्होंने चंडीगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में हुए वन ऑन वन कार्यक्रम में दे दिए। अपने भाषण में भी उन्होंने लोकल बड़े चेहरों के बजाय हाईकमान पर ही फोकस रखा। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अनुशासन बनाए रखने और सबको साथ लेकर चलने की भी बात कही। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि पार्टी में संगठन में काम करना थोड़ा कठिन होगा, लेकिन भरोसा है पार्टी के कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्षों की टीम पर कि हम सभी कार्यक्रम गांव और बूथ स्तर तक ले जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस चार साल तक पूरी मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका में दिखाई देगी। यहां पढ़िए राव नरेंद्र की स्पीच के मायने क्या… चौधरी बीरेंद्र बोले- एकजुट हुए तो 7 माह में सरकार बन सकती है
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने फिर से नसीहत दी और दावा किया कि कांग्रेस इकट्ठा हुई, तो सात माह में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने माइक से ही चुटकी लेते हुए हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद से पूछ लिया आपने नरेंद्र जी को अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएलपी का लीडर बना दिया। हुड्डा साहब चार साल बाद की बात कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस एकता का संदेश दे दे, तो सात महीने में ही भाजपा के नेता छोड़कर भाग जाएंगे, और कहेंगे छोड़ो हरियाणा गया। बीरेंद्र बोले- इन्हें कहें संगठन ठीक ढंग से बनाएं
बीरेंद्र सिंह के चिर परिचित लहजे में फिर चुटकी ली। प्रभारी से कहा- इनको यह कहिये, संगठन ठीक ढंग से बनाएं। उसमें यह नहीं हो यह मेरा यह तेरा, ये मेरा बतरा…इस पर कार्यकर्ता जमकर हंसे। हुड्डा ने भी राहुल का आभार जताया
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे हाईकमान और राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हैं, लेकिन विधानसभा में चुनाव क्यों हारे, संगठन लंबे वक्त तक क्यों नहीं बना, ढेर सारे विषय हैं। इन सभी पर यहां बात नहीं हो सकती, लेकिन वर्तमान में संविधान खतरे में हैं, चुनाव आयोग पर सवाल उठ रहे हैं। संविधान बचाने की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं। राव दान सिंह और कैप्टन अजय की गैरमौजूदगी बड़ा सवाल
कांग्रेस ने राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपकर अहीरवाल और ओबीसी वोटरों पर फोकस किया है। मगर, नए अध्यक्ष के कार्यभार संभालने के मौके पर अहीरवाल के दो बड़े चेहरे गायब रहे। इनमें पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव और पूर्व विधायक राव दान सिंह शामिल हैं। कैप्टन अजय यादव तो पहले ही राव नरेंद्र सिंह की नियुक्ति को राहुल गांधी की इच्छा के खिलाफ बता चुके हैं। वहीं, राव दान सिंह ने स्वीकारा कि वह भी अध्यक्ष पद की दौड़ में थे। दान सिंह ने यह भी कहा कि उन्हें तो पदग्रहण समारोह की सूचना ही नहीं थी। यह भी कहा कि मेरे चयन न होने से कार्यकर्ताओं में स्वाभाविक रूप से नाराजगी है, फिर भी हाईकमान के फैसले का स्वागत करते हैं। ———————————————— राव नरेंद्र से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष की चंडीगढ़ में ताजपोशी:सैलजा नहीं आईं, सुरजेवाला पहले पहुंचे; बीरेंद्र बोले- मैं बनता तो कई खिलाफ होते हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की ताजपोशी हो गई है। सोमवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान व अन्य नेताओं की उपस्थिति में पदभार संभाला। (पूरी खबर पढ़ें)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3HbRGhA
Leave a Reply