बदायूं में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा:अधेड़ की मौत, गाड़ी चालक की तलाश जारी

बदायूं में दिल्ली हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार रात जरीफनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान विजयगढ़ी गांव निवासी इसरार (55) पुत्र अली हसन के रूप में हुई है। इसरार सोमवार को निजी काम से इस्लामनगर गए थे और रात करीब आठ बजे घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से इसरार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें दहगवां सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/u9Kjazb