सोमवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी सहारनपुर के रामपुर मनिहारान पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक नागरिक को सहयोग देना चाहिए। वे सोमवार को रामपुर मनिहारान में पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नक्षत्र पंवार के देवबंद रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। चौधरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ केवल आर्थिक स्वतंत्रता नहीं, बल्कि स्वदेशी को अपनाकर देश की समृद्धि बढ़ाना भी है। उन्होंने जोर दिया कि जब हम अपने देश में बने उत्पादों का उपयोग करेंगे, तो देश का धन देश में ही रहेगा, जिससे खुशहाली और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे रोजगार के अवसर सृजित करने वाले बनें, न कि सिर्फ नौकरी तलाशने वाले। चौधरी ने इस अभियान को सिर्फ सरकार की योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व बताया। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई सोच और संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। उनका लक्ष्य 140 करोड़ देशवासियों को सक्षम और समर्थ बनाना है ताकि भारत एक विकसित राष्ट्र बन सके। उन्होंने यह भी बताया कि आज देश के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष गौतम चौधरी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और सरकार उन्हें आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर रही है। युवाओं को स्टार्टअप और स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जिससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। इस अवसर पर अजीत सिंह राणा, विकास प्रधान, विशालदेव गुर्जर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/x2jRY8J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply