गर्दन काटने की धमकी देने वाला अब लंगड़ा रहा, VIDEO:घर उड़ाने की बात कही थी, मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुंबई से पकड़ा
मुजफ्फरनगर पुलिस ने गर्दन काटने की धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई से अरेस्ट किया है। युवक ने दो वीडियो जारी किए थे। इनमें उसने ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर गर्दन काटने और घर उड़ाने की बात कही थी। उसने अपना नाम-पता भी बताया था। वहीं, पुलिस ने भी आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दो वीडियो जारी किए। पहले में थाने पहुंचने पर रोते हुए जीप से लंगड़ाते हुए उतरता हुआ दिखा। वहीं, दूसरे वीडियो में आरोपी हाथ जोड़ रहा है। वह आगे से ऐसी गलती न करते हुए माफी मांग रहा है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। 2 तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला विस्तार से…
बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला नदीम मुंबई में कपड़े की फेरी लगाता है। 1 अक्टूबर को उसने एक के बाद एक दो भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए। इसमें उसने खुलेआम ‘आई लव मोहम्मद’ के समर्थन में गर्दन काटने और कटवाने की धमकी दी। इसके बाद उसने अपना नाम और पता वीडियो में बताया। उसने कहा कि जिसे आना है आ जाना। वीडियो वायरल होते ही मुजफ्फरनगर पुलिस हरकत में आ गई। नदीम की तलाश में टीमें लगा दीं। नदीम की लोकेशन मुंबई में मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे वहां पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस टीम आरोपी को लेकर कोर्ट पहुंची। रोता हुआ नदीम जीप से उतरने के बाद सही से चल भी नहीं पा रहा था। दो पुलिस वाले उसे सहारा देकर अंदर ले गए। पढ़िए, आरोपी ने वीडियो में क्या बोला नदीम पहले वीडियो में कहता है- अस्सलामवालेकुम मेरी कौम के नौजवानों, मेरे भाइयों मेरे शेरों। आई लव यू मोहम्मद, शल्लावालीअसल्लम। इसके ऊपर गर्दन काट भी सकें और कटवा भी सकें। और एड्रेस की कोई जरूरत नहीं है। जिला मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना टावर के पास चौक है, जिसको आना है आ जाना। दूसरे वीडियो में युवक म्यूजिक बैकग्राउंड में बोलता है कि… मैं इतना ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं हूं। ठीक है लेकिन मुझे इतना पता है कि मेरे नबी के बारे में या मेरे इस्लाम के बारे में जो बंदा बात करेगा तो मुझे क्या करना चाहिए। या तो मैं सीधा-सीधा गर्दन उड़ाऊंगा बंदे की या मैं सीधा उसका घर उड़ाऊंगा। मैं इतनी हिम्मत रखता हूं। आरोपी बोला- नशे में गलती हो गई
पुलिस की ओर से जो वीडियो सामने आए उसमें युवक जीप से उतरकर चल नहीं पा रहा है। दो पुलिस वाले उसे पकड़कर थाने के अंदर ले गए। आरोपी लंगड़ाते हुए अंदर जाता दिखा। दूसरे वीडियो में रोते हुए कह रहा है कि आज के बाद मैं कभी भी वीडियो नहीं बनाऊंगा। मुझसे नशे में गलती हो गई थी। अब दोबारा ऐसी हरकत नहीं करूंगा। एसपी बोले- सख्त सजा मिलेगी
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि सोशल मीडिया से वीडियो संज्ञान में आया था। पुलिस ने नदीम के मुंबई स्थित ठिकाने पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद थाने में नदीम का रंग बदल गया। उसने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि गुस्से में आकर वीडियो बनाया। उसका इरादा माहौल बिगाड़ना नहीं था। कानून सबके लिए बराबर है।आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी। —————————- यह खबर भी पढ़ें… यूपी में नरेश पंडित के बाद इमरान एनकाउंटर में ढेर:सहारनपुर में सीने में गोली लगी, 2 घंटे में दो बदमाश मारे गए यूपी पुलिस ने रविवार रात 2 घंटे के अंदर दो बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। पहला एनकाउंटर रात 8 बजे फिरोजाबाद में हुआ। यहां पुलिस ने बदमाश नरेश पंडित उर्फ पंकज को एनकाउंटर में गोली मारकर ढेर कर दिया। दूसरा एनकाउंटर फिरोजाबाद से 400 किमी दूर सहारनपुर में हुआ। यहां बदमाश इमरान मुठभेड़ में मारा गया। इमरान पर 1 लाख का, जबकि नरेश पंडित पर 50 हजार का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के सीने में गोली लगी थी। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8PBFO9z
Leave a Reply