सुल्तानपुर के सीताकुंड घाट पर छठ पूजा के अवसर पर नाविकों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी देखी गई। पुलिस ने नावों के संचालन पर रोक लगा दी, जिसके बाद यह स्थिति बनी। भाजपा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेखा निषाद ने इस घटना पर विरोध दर्ज कराया है। रेखा निषाद ने बताया कि वह छठ पूजा के दौरान घाट का दौरा कर रही थीं, तभी नगर कोतवाल राम धीरज वहां पहुंचे। उन्होंने नाविकों को नाव चलाने से रोका और कथित तौर पर चेतावनी दी कि यदि कोई नाव चलाई गई तो ठीक नहीं होगा। इस कार्रवाई से नाविकों में आक्रोश फैल गया। पहले 2 तस्वीरें देखिए… निषाद ने कहा कि नाविक दुर्गा पूजा, गणेश पूजा जैसे अन्य त्योहारों और आपातकालीन स्थितियों में प्रशासन का सहयोग करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब प्रशासन को उनकी जरूरत होती है, तब वे उपलब्ध रहते हैं, लेकिन जब नाविकों को अपनी रोजी-रोटी की आवश्यकता होती है, तो उनके काम पर रोक लगा दी जाती है। उन्होंने बताया कि छठ पूजा जैसे छोटे मेलों में नाविकों को 2 से 4 सवारियां बैठाकर कुछ पैसे मिल जाते हैं, जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती है। निषाद ने यह भी कहा कि नाविक धार्मिक आस्था से जुड़े हैं और विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा विसर्जन में भी सहयोग करते हैं। उन्होंने इस व्यवहार को गलत बताया, खासकर छठ पूजा के दिन जब नाविकों के बच्चे भूखे रह सकते हैं। भाजपा नेता ने जिले के प्रशासन, जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस कप्तान से इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/Kldjiq6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply