लखनऊ में कार्तिक हेमवानी ‘योगासन वर्ल्ड रिकॉर्ड’ से सम्मानित:जल योग साधना में विशिष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान

जगदम्बा योग फेडरेशन द्वारा आयोजित एक समारोह में कार्तिक हेमवानी को ‘योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें डॉ. यश पाराशर और डॉ. मालविका बाजपेई द्वारा हनुमंत धाम, लखनऊ परिसर में प्रदान किया गया। कार्तिक को यह सम्मान जल योग साधना में उनके विशिष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया है। उन्होंने कम उम्र में ही अनुशासन, धैर्य और एकाग्रता का अद्भुत बने। इस अवसर पर हनुमंत धाम के महंत रामगोपाल दास महाराज ने बच्चे के इस प्रयास और लगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि आने वाली पीढ़ी में ऐसा धैर्य, समर्पण और लक्ष्य के प्रति एकाग्रता विकसित हो जाए, तो उनका जीवन वास्तव में सुंदर और सफल होगा। योग को जीवन में अपनाकर समग्र विकास की दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित किया लखनऊ यूनिवर्सिटी के योग विभागाध्यक्ष डॉ. अमरजीत यादव ने भी कार्तिक हेमवानी के प्रयास की सराहना की। उन्होंने भावी पीढ़ी को योग को जीवन में अपनाकर समग्र विकास की दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित किया।’योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के निदेशक डॉ. यश पराशर और डॉ. मालविका बाजपेयी ने इस अवसर पर कार्तिक के माता-पिता, समायरा हेमवानी और रचित हेमवानी को सम्मान-पत्र भेंट कर उनके सहयोग की सराहना की। बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर मिला जगदम्बा योग फेडरेशन की अध्यक्षा और जल योग प्रशिक्षिका रोमा हेमवानी ने आस-पास की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर मिला । इन बच्चों ने शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्राची श्रीवास्तव, हरि कृष्ण, निवेदिता और सृष्टि के सहयोग से भक्ति-भाव से प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को भक्तिपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम में मानसी, भीम, काव्या, मुस्कान, रिया, शगुन, मुन्नू, माही, ननकाई, अंजलि और डाली ने नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में जलपान और फल आदि के साथ श्रीमद् भगवत गीता भेंट कर बच्चों को धर्म और संस्कृति के साथ जोड़ने का प्रयास किया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wL3RDaA