गुरुग्राम में युवक की चाकू मारकर हत्या:बादशाहपुर के पलड़ा गांव के पास नाले में फेंका शव, मथुरा का रहने वाला था
गुरुग्राम के पलड़ा गांव के पास एक 22 साल के युवक की गला रेट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मथुरा के बहाद जसौली गांव के मूल निवासी रोहित सारस्वत के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वह पिछले दो सालों से भोंडसी की शिव कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था और सोहना में बिरयानी परोसने वाले एक रेस्टोरेंट में काम करता था। वह रविवार रात घर नहीं लौटा, जिसके बाद उसके पिता राज कुमार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात की है और शव सोमवार देर शाम को बरामद किया गया। झगड़े के बाद सारस्वत की गर्दन पर धारदार चाकू से वार किया गया और बाद में अपराध छिपाने के लिए उसके शव को नाले में फेंक दिया गया। पुलिस के मुताबिक सारस्वत का हाल ही में रेस्टोरेंट में अपने सहकर्मी के साथ एक छोटा-सा विवाद हुआ था, जिसके कारण वह उससे रंजिश रखता था। हत्या उसी विवाद का नतीजा प्रतीत होती है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति सारस्वत को बहला-फुसलाकर पलरा ले गया, जहां उसने उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया और शव को नाले में फेंक दिया। शव को सरकारी शवगृह भेज दिया गया है। मंगलवार को उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OkjC8t5
Leave a Reply