सांसद जियाउर्रहमान बर्क बोले- विपक्ष कमजोर नहीं:लड़ाई लड़ेगा, शिक्षकों, सांसद-विधायकों को धमकाने की इजाजत संविधान नहीं देता

संभल के समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने शिक्षामंत्री गुलाबो देवी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विपक्ष इतना कमजोर नहीं है कि धमकाने से खामोश हो जाए। सांसद बर्क ने शिक्षामंत्री के उस बयान पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने शिक्षकों और विपक्ष को लेकर टिप्पणी की थी। बर्क ने कहा, “संविधान इसकी इजाजत नहीं देता कि आप शिक्षकों या जनप्रतिनिधियों को धमकाने का काम करें।” सपा डेलिगेशन पर दिए गए शिक्षामंत्री के बयान पर सांसद ने कहा कि वे देश की एकता और अखंडता के लिए तथा अपने समुदाय की रक्षा के लिए मजबूती से सामना करेंगे, लेकिन कानून और संविधान का सम्मान करते हुए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कानून का उल्लंघन नहीं करते, बल्कि कानून का सम्मान करते हैं। बर्क ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुमराह करने के बजाय सरकार को जवाब देना चाहिए कि एक विशेष समुदाय (मुसलमान) को निशाना बनाकर जान-माल का नुकसान क्यों पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि सरकार में होने पर अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सांसद-विधायकों या शिक्षक संघ के लोगों को धमकाने का अधिकार किसने दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ बच्चों के भविष्य के लिए काम करते हैं, उन पर राजनीति का आरोप लगाना गलत है। सांसद बर्क ने कहा कि यदि शिक्षकों की कोई समस्या है और वे धरने पर बैठे हैं, तो सरकार को उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान करना चाहिए, न कि उन पर तोहमत लगाकर धमकाना चाहिए। सांसद ने कहा कि सोचिए बीजेपी सरकार का ग्राफ कहां पहुंच गया है पहले वह विपक्ष को दबाव में लेने का प्रयास करते थे और आम जनता को भी प्रयास करते थे दबाव में लेने का आज जो टीचर हैं जो शिक्षक हैं उनको धमकाने का प्रयास किया जा रहा है और आने वाले समय के अंदर यही टीचर उनके अभिवावक आने वाले समय में इनका जवाब देंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/sambhal/news/mp-ziaur-rahman-barq-said-the-opposition-is-not-weak-136106367.html