ट्रेडिंग के नाम पर कारोबारी से 2.54 करोड़ की ठगी:यूट्यूब लिंक से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप पर, 22 दिन में ठग लिए पूरे परिवार के खाते से करोड़ों रुपए
लखनऊ पीजीआई इलाके में रहने वाले कारोबारी को साइबर जालसाजों ने अपना निशाना बनाया। कारोबारी पूरे परिवार से साइबर जालसाजों ने 2 करोड़ 54 लाख 19 हजार रुपए की ठगी कर ली। जालसाजों ने शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा देकर परिवार के पांच सदस्यों से अलग-अलग खातों से रुपए निवेश कराए। बाद में जब लाभ की रकम निकालने की कोशिश की तो ठग संपर्क से गायब हो गए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वृंदावन सेक्टर-2 स्थित आदित्य रायल हाइट्स निवासी कारोबारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर शेयर ट्रेडिंग से जुड़े एक वीडियो में दिए गए लिंक पर क्लिक किया। लिंक से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप में “सेर्बेर आईएनवी” नामक ऐप से खाता खोलने के लिए कहा गया। शुरू में कुछ ट्रेडिंग टिप्स देकर भरोसा जीता गया। निवेश पर मुनाफा दिखने लगा तो परिवार के सदस्यों को भी अधिक रकम लगाने की सलाह दी गई। 22 दिन में डलवाए 2.54 करोड़ रुपए जालसाजों ने 9 सितंबर से 30 सितंबर के बीच आईपीओ निवेश के नाम पर कुल 2 करोड़ 54 लाख 19 हजार रुपए निवेश कराए। पत्नी लीलावती मिश्रा के खाते से 16, 17, 23 और 30 सितंबर को कुल 1.55 करोड़ 90 हजार रुपए, बेटे गौरव मिश्रा के खाते से 26 व 30 सितंबर को 43 लाख 29 हजार रुपए, अशोक मिश्रा के अपने खाते से 15 सितंबर को 5.55 लाख रुपए, पिता रामविलास मिश्रा के खाते से 26 सितंबर को 32 लाख रुपए, छोटे भाई की पत्नी निर्मला मिश्रा के खाते से 25 सितंबर को 17.25 लाख रुपए ऐंठ लिए। नंबर बंद, ऐप भी गायब कुछ दिन बाद जब मुनाफे की रकम निकालने के लिए ग्रुप में बात करने की कोशिश की गई तो सभी मोबाइल नंबर बंद मिले और ऐप भी काम करना बंद कर गया। ठगी का अहसास होते ही परिवार ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बृजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेन-देन से जुड़े खातों और ऐप की तकनीकी जांच कराई जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aEIuJ7F
Leave a Reply