पुलिसकर्मी नशे में युवकों से की अभद्रता:चेकिंग के दौरान गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की करने का आरोप
शामली के कांधला थाना क्षेत्र से पुलिस की शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने मेला देखकर लौट रहे दो युवकों के साथ अभद्र व्यवहार किया और धक्का-मुक्की की। घटना का वीडियो सामने आया है। सरकार और पुलिस के आलाधिकारी भले ही आए दिन पुलिसकर्मियों को जनता से सौम्य व्यवहार के निर्देश देते हों, लेकिन कांधला पुलिस पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। कांधला क्षेत्र के गांव नाला निवासी आदित्य और गोविंद एलम में हलवाई की दुकान चलाते हैं। रविवार रात दोनों दुकान बंद कर कस्बे में आयोजित रामलीला मेला देखने गए थे। देर रात घर लौटते समय जब वे गांव के निकट ईंट भट्ठे के पास पहुंचे, तो ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। आरोप है कि इसी दौरान एक सिपाही शराब के नशे में धुत था। उसने दोनों युवकों के साथ गाली-गलौच व धक्का-मुक्की शुरू कर दी। उसका साथी पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोशिश करता रहा। इस बीच पीड़ित युवकों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/15xMTzJ
Leave a Reply