Bareilly Violence: तौकीर रजा के करीबियों पर एक्शन जारी, अब सपा पार्षद का शोरूम सील… और भी निशाने पर
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन लगातार एक्शन में है. सोमवार को बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी और समाजवादी पार्टी के पार्षद अबुल कयूम मुन्ना के इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम को सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान बीडीए की टीम अचानक मौके पर पहुंची और शोरूम में ताला जड़ दिया. यह कार्रवाई प्रेम नगर थाना क्षेत्र इलाके में की गई.
मौलाना तौकीर रजा के करीबी माने जाने वाले अबुल कयूम मुन्ना पर पहले ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. हिंसा के बाद से प्रशासन उनकी संपत्तियों की जांच में जुटा था. सोमवार को जब बीडीए की टीम मौके पर पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया. किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
टीवी9 भारतवर्ष की टीम से बात करते हुए सपा पार्षद अबुल कयूम मुन्ना ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा, मुझे इस कार्रवाई के बारे में कुछ नहीं बताया गया. अचानक टीम आई और मेरा शोरूम सील कर दिया. जिस दिन हिंसा हुई थी, उस दिन मैं अपने शोरूम पर ही बैठा था. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनका हिंसा की घटना से कोई लेना-देना नहीं है.
पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप
पार्षद ने बताया कि वह अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई से वह हैरान हैं. उन्होंने कहा कि बीडीए ने उन्हें किसी तरह का नोटिस नहीं दिया और बिना जानकारी दिए ही यह कार्रवाई की गी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीडीए की टीम दोपहर के समय पहुंची थी. उन्होंने शोरूम के अंदर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला और तुरंत ताला जड़ दिया. कुछ ही देर में आसपास के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर लिए क्योंकि इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई थी.
सपा नेता वाजिद बेग का बारातघर सील
सोमवार को ही बीडीए की टीम ने आईएमसी युवा संगठन के अध्यक्ष और सपा नेता वाजिद बेग के आलीशान बारातघर को भी सील कर दिया. यह बारातघर थाना इज्जतनगर क्षेत्र के फरीदापुर में स्थित है. अधिकारियों के मुताबिक यह निर्माण बिना नक्शा पास कराए और जरूरी अनुमतियों के बिना किया गया था. बीडीए ने पहले नोटिस दिया था, लेकिन तय समय में कोई जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई कर दी गई.
इसके अलावा सौ फुटा रोड स्थित न्यू खान मोटर्स गैराज पर भी ताला जड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि वहां भी अवैध निर्माण किया गया था. बीडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने तीन जगहों पर एक साथ कार्रवाई की. जिससे शहर में चर्चा का माहौल बन गया.
हिंसा के बाद लगातार सख्ती
26 सितंबर को बरेली में हुई हिंसा के बाद से पुलिस और प्रशासन लगातार एक्शन में हैं. मौलाना तौकीर रजा समेत 84 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि 7 आरोपियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. प्रशासन अब तौकीर रजा के करीबिओं पर कार्यवाही कर रही है. पिछले दिनों तौकीर रजा के एक और करीबी नफीस के बारातघर को बुलडोजर से गिराया गया था. अब तीन और जगहों पर सीलिंग की कार्रवाई हुई है. सूत्रों के मुताबिक, अभी भी 5 सपा पार्षद पुलिस की रडार पर हैं और आने वाले दिनों में उन पर भी कार्रवाई हो सकती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mpcraSK
Leave a Reply