जीएसटी दरों में राहत पर व्यापारियों ने जताया आभार:पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल से की मुलाकात, नीतियों पर चर्चा
सोमवार को बरेली के रामपुर गार्डन स्थित निवास पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश युवा अध्यक्ष सुनील खत्री के नेतृत्व में एक व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने जीएसटी दरों में मिली राहत पर आभार व्यक्त किया और व्यापारिक नीतियों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने राजेश अग्रवाल को राम मंदिर की तस्वीर, पटका और बुके भेंट कर सम्मानित किया। मुलाकात के दौरान पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी की घटाई गई दरों से व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया कि कई वस्तुओं पर जीएसटी 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दी गई है, जिससे छोटे और मध्यम वर्ग के व्यवसायों को मजबूती मिली है। राजेश अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि केंद्र और राज्य सरकारें व्यापारियों के लिए बिना गारंटी लोन, क्रेडिट स्कीम और व्यवसाय विस्तार योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ बड़ी संख्या में व्यापारी उठा रहे हैं। व्यापार मंडल के प्रदेश युवा अध्यक्ष सुनील खत्री ने व्यापारियों की ओर से पूर्व वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती से बाजार में रौनक लौट रही है। खत्री ने व्यापारियों से जुड़ी कई समस्याओं और नीतिगत सुझावों पर भी चर्चा की, जिस पर श्री अग्रवाल ने सकारात्मक रुख दिखाया। इस अवसर पर डॉ. विकास वर्मा (होम्योपैथिक चिकित्सक एवं जैविक कृषक) सहित रवि गुप्ता, सचिन अग्रवाल, शांतनु मिश्रा, मनोज देवल, रंजीत सिंह, गणेश सिंह, संतोष सिंह, रचित साहू, सौरभ यादव और अर्जुन साहू जैसे कई प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IGs8NLf
Leave a Reply